अलीपुरद्वार, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । एक कलयुगी पिता ने अपनी तीन महीने की बेटी के गले पर ब्लेड से वार कर हत्या करने की कोशिश की है। घटना फालाकाटा ब्लॉक के प्रमोदनगर नोटाहारा इलाके से सामने आई है। बच्ची का फिलहाल कूचबिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नोटाहारा क्षेत्र की रहने वाली प्रीतिमणि बर्मन ने तीन महीने पहले जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया था। प्रीतिमणि का पति तापस जुड़वां बेटियों के जन्म से नाखुश चल रहा था। आरोप है कि तापस ने बुधवार को घर पर कोई नहीं रहने पर अपनी जुड़वां बेटियों में से एक को अपनी बाहों में लेकर उसके गले में ब्लेड से वार कर मारने की कोशिश की। इधर, बेटी की चीख सुनकर बच्चे की मां घर आई तो उसने देखा कि उसका पति ब्लेड से काट रहा है। पत्नी को देखकर बेटी को छोड़कर पति भाग गया। बाद में पड़ोसियों की मदद से बच्ची को इलाज के लिए फालाकाटा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया जहां बच्ची की हालत बिगड़ने पर कूचबिहार मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया। फिलहाल बच्ची गंभीर हालत में वहां इलाजरत है।
आरोपित की पत्नी प्रीतिमणि बर्मन ने बताया, मेरे पति पिछले कुछ दिनों से असामान्य व्यवहार कर रहे थे। मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि एक पिता ऐसा भी कर सकता है। इधर, परिजनों का मानना है कि तापस मानसिक रूप से अस्थिर है। हालांकि परिवार की तरफ से थाने में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। फिर भी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उधर घटना के बाद से आरोपित शख्स फरार है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
