जयपुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जगदंबा शाखा के शरद पूर्णिमा पर आयोजित खीर वितरण कार्यक्रम के दौरान चाकू से हमलें में ज़ख्मी लोगों से स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने एसएमएस हॉस्पिटल में मिलकर उनका हाल जाना। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर भी पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे।
स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने हिंदू धर्म के धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान निरंतर होने वाली ऐसी घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए दोषी व्यक्तियों को सख़्त से सख़्त सजा दिए जाने की मांग की।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने तुरंत पीड़ितों का एस एम एस हॉस्पिटल में इलाज करवाया जिससे पीड़ित अब खतरे से बाहर हैं और जल्द ही डिस्चार्ज होकर घर लौटेंगे।
—————
(Udaipur Kiran)