नई दिल्ली, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । ज्योति नगर इलाके में स्कूल के छोटे बच्चों को बीड़ी पिलाने से मना करने पर कांच की बोतल से हमला करने का मामला सामने आया है। आरोपित छात्र स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ता है जबकि पीड़ित 12वीं का छात्र है। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता 17 वर्षीय आशफ खत्री सी 14, गली संख्या छह, ज्योति कॉलोनी में परिवार के साथ रहता हैं। वह वेस्ट ज्योति नगर स्थित एक सरकारी स्कूल में 12वीं का छात्र और स्टूडेंट एडवाइजरी बोर्ड का सदस्य है।
तीन सितंबर को स्कूल में नौवीं का छात्र कच्ची कर्दमपुरी निवासी बाबर स्कूल में छोटे बच्चों को बीड़ी पिला रहा था। इसी दौरान पीड़ित वहां पहुंक्षा और उन्होंने बाबर को ऐसा करने से मना किया। इस पर बाबर उन्हें भला बुरा कहने लगा। स्कूल की छुट्टी के बाद शाम करीब 6.40 बजे पीड़ित अपने दोस्तों फरात और समद अंसारी के साथ वेस्ट ज्योति नगर के पास से गुजरे तो आरोपित ने उसके साथ आए लड़कों की मदद से पीड़ित का रास्ता रोक लिया और उनके साथ मारपीट करने लगा। पीड़ित के कुछ दोस्त बीच बचाव के लिए आए तो बाबर और उसके दोस्त उन पर भी टूट पड़े। इस दौरान बाबर ने पीड़ित के मुंह और पेट पर कांच की बोतल से हमला कर दिया और भीड़ जुटती देख आरोपित वहां से फरार हो गए। पीड़ित के दोस्त समद व फरत उसको इलाज के लिये जीटीबी अस्पताल ले गए। पीड़ित की मां भी अस्पताल पहुंच गई। इसके बाद पीसीआर कॉल कर मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी