Delhi

रोडरेज में पिटाई का विरोध करने पर चाकू से हमला, दो घायल

नई दिल्ली, 23 मई (Udaipur Kiran) । खजूरी खास इलाके में रोडरेज में बाइक सवार दो आरोपिताें ने दो दोस्तों की जमकर पिटाई कर दी। विरोध करने पर आरोपित ने एक युवक पर चाकू निकालकर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे ऑटो से अस्पताल ले जाया गया जहां उसका उपचार किया गया। फिलहाल पुलिस ने एक दोस्त के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपिताें की तलाश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित 22 वर्षीय वकील परिवार के साथ सरला विहार, लोनी, गाजियाबाद में किराए के मकान में रहता है। वह सिलाई का काम करता है। शनिवार शाम करीब सात बजे वह अपने दोस्त समीर से मिलने के लिए करतार नगर, उस्मानपुर आया था। मिलने के बाद जब वह दोस्त के साथ उसकी ही बाइक पर वापस लौट रहा था तो रात करीब आठ बजे खजूरी चौक के पास पीछे से एक मोटरसाइकिल पर आ रहे दो लड़कों की बाइक में उनकी बाइक टच हो गई।

बात बढ़ने पर दोनों लड़के गाली-गलौज करने लगे और विरोध करने पर हमलावर होकर मार पिटाई शुरु कर दी। इसी बीच आरोपिताें में से एक लड़के ने चाकू निकालकर समीर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमले में समीर बुरी तरह घायल हो गया। शोर मचाने पर स्थानीय लोगों के एकत्रित होने पर आरोपित मौके से फरार हो गए। इधर घायल को दोस्त ने ऑटो से अस्पताल पहुंचाया जहां हालत गंभीर होने के चलते उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने वकील के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया।

————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top