Madhya Pradesh

नीमच में रात्रि विश्राम कर रहे तीन जैन मुनियों पर हमला, 6 आरोपी गिरफ्तार, घटना के विरोध में शहर बंद

नीमच में रात्रि विश्राम कर रहे तीन जैन मुनियों पर हमला

नीमच, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र अंतर्गत नीमच सिंगोली मार्ग स्थित गांव कछाला के समीप रविवार रात जैन मुनियों के साथ मारपीट की घटना से साेमवार काे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। दरअसल, कछाला गांव के पास हनुमान मंदिर में रात्रि विश्राम कर रहे तीन जैन मुनियों पर बदमाशों ने हमला कर दिया। घटना देर रात करीब 12 बजे की है, इसी दौरान छह बदमाश वहां पहुंचे। उन्होंने मुनियों से पैसे और सामान की मांग की। मुनियों ने बताया कि उनके पास कुछ नहीं है। इस पर बदमाशों ने मुनियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना के बाद दो बदमाशों को तो लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया। हमले में घायल मुनियों ने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद सभी को जैन स्थानक भवन में रखा गया है। घटना के बाद आज साेमवार काे जैन समाज की ओर से नगर बंद का आह्वान किया गया है। वहीं, पुलिस ने 6 आरोपितों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपित राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के रहने वाले हैं।

सिंगोली थाना टीआई भूरा लाल भाभर ने बताया कि जैन संत शैलेष मुनि जी, बलभद्र मुनि जी और मुनींद्र मुनि जी विहार पर हैं। वे सिंगोली से नीमच जा रहे थे। रविवार-सोमवार की रात वे कछाला गांव के पास हनुमान मंदिर में विश्राम के लिए रुके थे। इसी दौरान तीन बाइक से कुछ बदमाश वहां पहुंचे। पहले उन्होंने मंदिर के सामने बैठकर शराब पी। उन्हें जैन मुनि मंदिर में दिखे तो पास जाकर उनसे रुपए मांगने लगे। जब मुनियों ने मना किया, तो मारपीट शुरू कर दी।

जान बचाने के लिए एक जैन मुनि सड़क की ओर भागे। उन्होंने रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार से मदद मांगी। उससे समाज के लोगों को फोन करने के लिए कहा। बाइक सवार ने जैन समाज के कुछ लोगों को फोन किया। सूचना पर कछाला गांव के लोग भी आ गए। लोगों को आता देख चारों बदमाश भाग निकले, जबकि दो को लोगों ने पकड़ लिया। थोड़ी देर में पुलिस भी पहुंच गई। सूचना मिलते ही कलेक्टर, एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारी व जावद विधायक मौके पर पहुंचे। पुलिस ने छह संदिग्धों को राउंडअप करने की बात कही है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जैन परंपरा के अनुसार रात में इलाज नहीं किया जाता। इसलिए घायल मुनियों को सिंगोली ले जाया गया, जहां साेमवार सुबह जैन स्थानक भवन में उनका इलाज किया गया। घटना के विरोध में जैन समाज ने सिंगोली बंद का आह्वान किया है।

एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। कलेक्टर हिमांशु चंद्र और एसडीओपी जावद निकिता सिंह ने भी घायल जैन मुनियों का हालचाल जाना। क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सकलेचा भी मौके पहुंचे। विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा- यह घटना न केवल समाज की शांति और अहिंसा के सिद्धांतों के खिलाफ है, बल्कि मानवीय मूल्यों का भी अपमान है। मैंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई के लिए कहा है ।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top