Uttar Pradesh

केजीएमयू परिसर में अतिक्रमण हटाने गयी टीम पर हमला, दो चि​कित्सक घायल

केजीएमयू

लखनऊ, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के अ​न्दर शनिवार को अतिक्रमण हटाने गयी टीम पर अवैध कब्जेदार मु​सलमानों ने हमला कर दिया। हमले में दो चिकित्सकों के घायल होने की सूचना है।

विदित हो कि केजीएमयू के भीतर नेत्र विभाग के पीछे मजार बनी है। मजार के पास अवैध कब्जा कुछ मुसलमानों ने कर रखा है। कोर्ट के आदेश पर शनिवार को केजीएमयू के प्राक्टर डा.क्षितिज श्रीवास्तव और डा. दुर्गेश अपनी टीम के साथ पुलिस की मौजूदगी में वहां पहुंचे तो उन पर पत्थरबाजी की गयी। विवाद बढ़ने की आशंका देखते हुए आसपास के थानों की फोर्स भी बुलायी गयी है। एक तरफ केजीएमयू के डाक्टर और प्रशासनिक अधिकारी डटे हुए हैं। दूसरी तरफ से अवैध कब्जेदार अपने समर्थकों को जुटा रहे हैं। केजीएमयू के पदाधिकारियों के साथ पुलिस बल मौजूद है। केजीएमयू प्रशासन नेत्र विभाग के पीछे का अवैध कब्जा खाली करवा रहा है।

केजीएमयू के प्रवक्ता डॉक्टर के के सिंह ने बताया कि केजीएमयू प्रशासन द्वारा नेत्र विभाग के पीछे स्थित मजार (शाहमीना शाह) को पूर्ववत स्थिति में ही रहने दिया जाएगा और उसके खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी। मजार को छोड़कर अन्य सभी अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाया जा रहा है, ताकि इस क्षेत्र का उपयोग मरीजों की सुविधाओं और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार हेतु किया जा सके। केजीएमयू प्रबंधन का उद्देश्य इस स्थान को जनकल्याण के कार्यों में लाना है।

डॉ के के सिंह ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि इस अभियान का मकसद केवल चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाना और परिसर को अतिक्रमण मुक्त करना है।

—————

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top