
मौके से नगदी व आभूषण का बैग गायब, पुलिस को दी सूचनाहिसार, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हांसी के हिसार मार्ग स्थित एक फार्म हाउस में आयोजित एक विवाह समारोह में नाच रही महिलाओं के बीच में घुसकर नाच रहे युवक को रोकने पर गुस्साए युवक द्वारा डिपो एसोसिएशन हांसी के प्रधान और उनके बेटे पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घायल डिपो एसोसिएशन प्रधान देवेन्द्र हसीजा व उसके बेटे को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन 65 वर्षीय देवेन्द्र हसीजा और उसके बेटे 34 वर्षीय पुनीत के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन देवेन्द्र हसीजा ने बताया कि रविवार रात को उसके साले के बेटे की केसी फॉर्म में विवाह चल रहा था और विवाह समारोह में परिवार की महिलाएं डीजे पर नाच रही थी। इसी दौरान एक शराबी व्यक्ति डीजे पर नाच रही महिलाओं के बीच में घुस गया और गाली गलौज करने लगा। महिलाओं द्वारा उनके बीच में नाचने व गालियां देने का विरोध करने पर वह हाथापाई पर उतर आया और कुछ देर बाद वह महिलाओं और डिपो एसोसिएशन के प्रधान देवेन्द्र हसीजा व अन्य लोगों को देख लेने की धमकी देकर वहां से चला गया। कुछ देर बाद वह व्यक्ति अपने दोस्तों के साथ वहां पर वापस आया और उसने मुझे इशारा कर विवाह समारोह से बाहर बुलाया। जब वह पंडाल से बाहर मेन गेट के समीप पहुंचा तभी वहां खड़े युवकों ने उस पर हमला कर दिया। देवेन्द्र ने बताया कि मेरे साथ मारपीट होते देख, मेरा बेटा पुनीत मुझे बचाने के लिए वहां आया तो केसी फॉर्म के मालिक के बेटे व अन्य युवकों ने उस पर डंडों से हमला कर उसे घायल कर दिया। इस हमले में पुनीत के पैर और पीठ में गंभीर चोटें आईं। एक युवक द्वारा मेरे चेहरे पर मुक्का मारे जाने के कारण मेरी एक आंख बुरी तरह जख्मी हो गई। इसके अलावा युवकों ने मुझ पर भी डंडों से हमला जिससे उसके शरीर पर भी चोटें आई। हसीजा ने बताया कि विवाह समारोह में मौजूद लोगों ने भागकर हमें उन युवकों से बचाया और उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
