CRIME

वृद्धा से आभूषण लूटे, बचाने आए बेटे पर हमला

चितौड़गढ़ जिले के राशमी थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात में पीड़ित से जानकारी लेते पुलिस।

चित्तौड़गढ़, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के राशमी थाना इलाके में अज्ञात बदमाशों ने साेमवार रात एक मकान में घुस कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घर के अंदर सो रही वृद्धा से सोने के आभूषण लूट लिए। वहीं जाग हो जाने पर वृद्धा को बचाने इसका पुत्र भी आया। लेकिन बदमाशों ने इस पर हमला कर दिया। इसे पहले राशमी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से जिला चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ रैफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार राशमी थाना इलाके में आने वाले बारू गांव में यह लूट की वारदात हुई है। यहां रहने वाले कैलाश पुत्र बालूराम सुखवाल के घर में घुसे। यहां मकान में सो रही इसकी मां के आभूषण लूट लिए। पीड़ित ने बताया कि रात्रि में करीब डेढ़ से दो बजे के बीच अचानक चिल्लाने की आवाज सुन कर उसकी नींद खुल गई। उसने देखा की चार-पांच लोगों ने उसकी मां गौरीबाई को घेर रखा है। बदमाशों ने मां के कान में पहने टॉप्स छिनने का प्रयास कर रहे हैं। इस पर प्रार्थी मां को बचाने के लिए उनके पास पहुंचा। उन्होंने लोहे के डंडे से उसके सिर पर वार कर दिया। प्रार्थी की मां के गले में पहना सोने का मांदलिया, रामनामी और कान के टॉप्स लूट कर फरार हो गए। बदमाशों ने मकान में तलाशी भी ली। ऐसे में अन्य सामग्री चोरी होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता। घायल कैलाश सुखवाल को उपचार के लिए राशमी लेकर गए, जहां से जिला चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ रैफर कर दिया। यहां पीड़ित का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है। इधर, वारदात की जानकारी मिलने पर राशमी थानाधिकारी श्यामसिंह जिला चिकित्सालय पहुंचे। यहां उन्होंने पीड़ित से घटना की जानकारी ली है। पुलिस ने मौके पर मौका निरीक्षण कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में राशमी थानाधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कर प्रकरण पंजीकृत करते हुए वारदात का खुलासा करने की बात कही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल / संदीप

Most Popular

To Top