CRIME

हरसिद्धि के सोनबरसा गांव में पुलिस टीम पर हमला,चौकीदार समेत कई जख्मी

प्रतीकात्मक तस्वीर

पूर्वी चंपारण, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में एक मामले की जांच करने गई पुलिस टीम पर लोगो ने हमला कर दिया। हमला में चौकीदार रामबाबू राय सहित अन्य कर्मी जख्मी हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार जख्मी चौकीदार का इलाज सीएचसी हरसिद्धि में कराया गया। मामले में दारोगा शिखा कुमारी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज किया गया है। जिसमें एक महिला सहित चार लोगों को नामजद व कई अज्ञात को आरोपित किया गया है। पुलिस ने एक हमलावर महिला कांति देवी को गिरफ्तार किया है। दारोगा शिखा कुमारी ने अपने आवेदन में बताया है कि वह प्रशिक्षु दारोगा मनीष कुमार, सिपाही साबिर हुसैन, कामेश्वर राम तथा चौकीदार रामबाबू राय के साथ संध्या गस्ती में निकली थी।

गस्ती के क्रम में उन्हें सूचना मिली कि सोनबरसा गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हो रहा है तथा कभी भी मारपीट हो सकती है। सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई हेतु सोनबरसा के लिए पुलिस प्रस्थान कर गई और रविवार की संध्या 7:30 बजे सोनबरसा गांव निवासी छोटेलाल सहनी के घर पर पहुंची। वहां दोनों पक्षों को समझा बूझकर अलग करना चाही। तभी अचानक एक पक्ष के सचिन कुमार, अजय कुमार, कांति देवी, छोटेलाल सहनी चारों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया तथा हाथापाई करने लगे।

इसी क्रम में चौकीदार रामबाबू राय के सिर में बुरी तरह चोट लग गई। फिर अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया तब गस्ती दल वहां से निकला। थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर निर्भय कुमार राय ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वहीं एक महिला कांति देवी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top