Jammu & Kashmir

चोरों को पकड़कर थाने ले जा रहे पुलिस कर्मी पर हमला

Attack on police personnel who were catching thieves and taking them to the police station

कठुआ 01 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कठुआ थाना के अधीन पड़ते घाटी औद्योगिक क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने दो चोरों को पकड़कर कठुआ पुलिस के हवाले किया। जिन्हें कठुआ थाना ले जाया जा रहा था कि रास्ते में चोरों ने भागने के प्रयास के दौरान पुलिस कांस्टेबल पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया।

जानकारी के अनुसार कठुआ थाना के अधीन पड़ते घाटी औद्योगिक क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने दो चोरों को चोरी के सामान के साथ पकड़ा। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस पोस्ट घाटी को दी गई। इसी बीच पुलिस ने दोनों चोरों को हिरासत में ले लिया और घाटी पुलिस पोस्ट पर तैनात राजेंद्र कुमार पुत्र सतपाल निवासी मढ़ जम्मू ई रिक्शा से चोरों को कठुआ थाना ले जाने के लिए निकला जबकि एक अन्य पुलिस कर्मी मोटरसाइकिल से साथ-साथ निकला। इसी बीच जीडीसी कठुआ के समीप दोनों चोरों ने ई रिक्शा से भागने का प्रयास किया और तेजनुमां हथियार से पुलिस कर्मी की बाएं हाथ पर हमला कर दिया, जिसमें पुलिस कर्मी घायल हो गया। इस वारदात के दौरान एक चोर फरार हो गया जबकि दूसरे को पकड़ लिया गया। घायल अवस्था में पुलिस कर्मी को प्राथमिक उपचार के लिए जीएमसी कठुआ लाया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए पठानकोट के निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top