West Bengal

लाभपुर में पुलिस पर हमला,  पुलिस अधिकारी समेत कई घायल

लाभपुर में पुलिस पर हमला, एक पुलिस अधिकारी समेत कई घायल

बीरभूम, 4 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।

बीरभूम के लाभपुर में पुलिस पर एक बार फिर हमला हुआ है। सोमवार शाम लाभपुर के तारुलिया हाट इलाके में पुलिस पर ईंटें फेंकी गईं। इस घटना में एक पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस व स्थानीय सूत्रों के अनुसार, लाभपुर के सिउड़ी से लायकपुर जा रही बस रोजाना की तरह चौहट्टा के पास पहुंची तो उतरते समय एक यात्री गिर गया। जब यात्री ने अपने घर पर घटना की सूचना दी तो उसके परिवार के सदस्यों ने बस को रोक लिया और बस चालक व कंडक्टर से बहस करने लगे। बाद में जब बस मालिक के लोग परिवार पर हमला करने के लिए लायकपुर गांव गए तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद तारुलिया हाट इलाके में पुलिस पर हमला किया गया।

मामला बढ़ने पर लाभपुर थाने से भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। झड़प में एक पुलिस अधिकारी, बस मालिक की टीम के तीन सदस्य और यात्री के परिवार के एक सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यात्री के परिवार के सदस्य को इलाज के लिए सिउड़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top