पलवल, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व पार्षद ने जब कुछ युवकों द्वारा एक बुजुर्ग से मारपीट करते हुए देखा, तो वह बचाने के लिए पहुंच गया। आरोपियों ने उसके साथ पहले गाली-गलौज की फिर उसके घर पर पथराव कर उसकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। पूर्व पार्षद ने जब विरोध किया, तो देसी कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी फरार हो गए। कैंप थाना पुलिस ने पूर्व पार्षद की शिकायत पर तीन सगे भाइयों सहित अन्य के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कैंप थाना प्रभारी मनोज कुमार ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि मोहन नगर वार्ड नंबर चार के पूर्व पार्षद भूपेंद्र नोहवार ने दी शिकायत में कहा कि शाम के करीब साढ़े आठ बजे वह रास्ते से आ रहा था। उसी दौरान हंसराज के बेटे नीरज, धर्मेंद्र, पंकज व अन्य लोग हाथों में लाठी, कुल्हाड़ी व डंडे लेकर उसके घर में घुसकर पीट रहे थे। वह पूर्ण का बीच-बचाव करने के लिए उसके घर में पहुंचा, तो आरोपियों ने उसके साथ पहले गाली-गलौज की।
फिर तीनों भाइयों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके घर पर पथराव शुरू कर दिया। घर के बाहर खड़ी उसकी गाड़ी को कुल्हाड़ी से क्षतिग्रस्त कर दिया और जब उसने विरोध किया, तो जान से मारने की धमकी देते हुए देसी कट्टा को हाथ में लहराते हुए आगे बढ़े और उसके घर के शीशे तोड़ दिए।
पीडित पूर्व पार्षद ने आरोप लगाया है कि आरोपी अवैध नशे का सुलफा, गांजा व शराब का धंधा करते है। नीरज के खिलाफ अन्य राज्यों में भी मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने पूर्व पार्षद की शिकायत पर उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग