CRIME

मंडी जा रहे किसान पर तलवार से हमला, हमलावर फरार

मामले की जांच करती पुलिस।

ऊना, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस थाना हरोली के अंतर्गत आते पालकवाह-पोलियां रोड़ पर उना सब्जी मंडी में सब्जी बेचने जा रहे किसान युवक पर नकाबपोश अज्ञात लोगों ने तलवार से हमला कर दिया। जबकि क्षेत्र के दो अन्य किसानों को भी इन युवकों द्वारा लूटने का प्रयास किया गया। किसान किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे। घटना आज सोमवार सुबह पांच बजे की है, जब पूबोवाल और ठाकरां गांव के किसान सब्जी मंडी उना में सब्जी बेचने जा रहे थे।

तीनों किसान दोपहिया वाहनों पर बरसात में लगाई सब्जी को बेचने मंडी जा रहे थे। ठाकरां गांव के जीत कुमार ने बताया कि जब वह बाईक से सब्जी मंडी जा रहा था तो सुबह पांच बजे के करीब पालकवाह की चढ़ाई पर बने शिवमंदिर के पास दो मोटरसाईकिलों पर सवार नकाबपोश छह युवकों ने उसे रोक लिया। जिनमें से एक युवक ने तलवार लहराते हुए कहा कि जो कुछ भी है निकाल दो। इन्होंने मेरा पर्स भी चेक किया लेकिन मेरे पास कुछ नही था तो मुझे जाने दिया। इतने में पीछे आ रहे पूबोवाल गांव के पूर्ण सिंह को भी सड़क में रोका। पूर्ण सिंह उनके ईरादों को भांप गया और जैसे ही बाईक दौड़ाई तो एक युवक ने इसके उपर तलवार से हमला कर दिया। गमीनमत रही कि तलवार से इसका बचाव हो गया। इसके चंद मिनटों बाद ही ठाकरां गांव का हरजिंद्र सिंह भी सब्जी लेकर जा रहा था तो उसका भी रास्ता रोककर लूटने की कोशिश की गई, लेकिन वो भी किसी तरह बच कर भाग निकला।

वहीं इस संबंध में एसएचओ हरोली सुनील कुमार का कहना है कि संबंध में शिकायत आई है। जिस पर जांच शुरू कर दी है विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

————–

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल शुक्ला

Most Popular

To Top