West Bengal

डिप्टी मेयर पर हमला, अब तक चार गिरफ्तार

मेयर पर हमला मामले में चार गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर पर हमला के आरोप में सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने दो और आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम सुधाकर चौधरी और विशाल नंदी है। इस मामले में अब तक कुल चार आरोपित गिरफ्तार हो चुके है।

उल्लेखनीय है कि डिप्टी मेयर रंजन सरकार पर शनिवार शाम को हिलकार्ट रोड पर कुछ युवकों ने वाहन को रोक कर हमला कर दिया था। इस दौरान कथित तौर पर उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई थी। घटना के बाद डिप्टी मेयर ने शनिवार को पुलिस को मौखिक रूप से अवगत करा दिया था। इसके बाद रविवार को सिलीगुड़ी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाया। शिकायत के आधार पर मामले की जांच करते हुए पुलिस ने ट्यूमल पाड़ा से पहले दिव्येंदु दास और विजय शर्मा को गिरफ्तार किया। बाद में दोनों से पूछताछ कर रविवार रात को ही सुधाकर चौधरी और विशाल नंदी को गिरफ्तार कर लिया। सिलीगुड़ी पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top