Uttar Pradesh

गृहकर जमा न करने वाले भवन स्वामियों के खिलाफ कुर्की अभियान,भवन हो रहा सील

नगर निगम का कुर्की अभियान: फोटो बच्चा गुप्ता

—दशाश्वमेध एवं भेलूपुर जोन में दो भवनों पर तालाबन्दी, कुर्की के बीच जमा हुए 5.31 लाख रूपए

वाराणसी,24 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । समापन की ओर बढ़ रहे वित्तीय वर्ष में अब तक गृहकर न जमा करने वाले बड़े बकायेदारों के खिलाफ नगर निगम ने कुर्की अभियान शुरू किया है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के सख्त निर्देश पर मंगलवार को संयुक्त नगर आयुक्त जितेन्द्र कुमार आनंद के नेतृत्व में दशाश्वमेध जोन के अन्तर्गत कुल पॉच बड़े गृहकर बकायेदारों के भवनों पर बड़ी कार्यवाही हुई।

संयुक्त नगर आयुक्त के कार्यवाही के बीच चार भवन स्वामियों ने रु0 3.58 लाख तत्काल बकाया गृहकर जमा कर दिया। इस दौरान एक भवन को तालाबन्द कर सील कर दिया गया। जिन भवनों पर कुर्की की गयी उसमें से एक भवन स्वामी ने तत्काल रु0 1.37 लाख जमा किया। इसी तरह दूसरे ने 1.03 लाख और तीसरे भवन स्वामी ने 67 हजार जमा किया। एक अन्य भवन स्वामी ने रु0 51 हजार गृहकर जमा किया। अन्य बकायेदार भवन स्वामी के गृहकर जमा न करने पर उस भवन पर ताला बन्द कर सील किया गया। वहीं, दूसरी तरफ कर अधीक्षक मुन्ना लाल के नेतृत्व में भेलूपुर जोन में कुल 5 बड़े बकायेदारों के भवनो पर कुर्की की कार्यवाही की गयी। कुर्की की कार्यवाही करते ही भवन स्वामी ने तत्काल रु0 73 हजार जमा किया । दूसरे भवन स्वामी ने 30 हजार रूपए जमा किया, लेकिन पूर्ण धनराशि जमा न करने पर भवन पर तालाबन्दी की गयी। अन्य भवन स्वामियों ने चौबीस घंटे में बकाया गृहकर जमा करने के लिए शपथ पत्र दिया। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बड़े बकायेदारों से अपील किया है कि वे अपने भवन का बकाया गृहकर शीघ्र जमा कर दें।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top