HEADLINES

एटीएस ने पुणे में 21 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया

एटीएस ने पुणे में 21 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया

मुंबई, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । एंटी टेरोरिस्ट स्कॉड (एटीएस) की टीम ने मंगलवार को पुणे जिले के रंजनगांव एमआईडीसी इलाके में छापा मारकर 21 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनमें 15 पुरुष, 04 महिला एवं 02 तृतीय पंथीय शामिल है। एटीएस की टीम ने इन लोगों के पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद किये हैं।

एटीएस सूत्रों के अनुसार एटीएस की टीम को रंजनगांव एमआईडीसी इलाके में किराए के कमरे में कई बांग्लादेशी नागरिकों के रहने की जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर एटीएस की टीम इन सभी पर निगरानी रखे हुए थी। पुख्ता सबूत मिलने के बाद आज एटीएस की टीम ने इन सभी को हिरासत में लिया और गहन पूछताछ की। इसके बाद इन लोगों के आधार कार्ड, वोटिंग कार्ड और पैन कार्ड की जांच की गई, जो फर्जी पाए गए। इसके बाद एटीएस ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया है। एटीएस की टीम इस मामले की गहन छानबीन कर रही है।

———————————————————-

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top