
नई दिल्ली, 8 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। भाजपा निर्णायक बढ़त की ओर है। दिल्ली के भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल है। कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों पर झूमते नजर आ रहे हैं। मिठाइयां बांटी जा रही हैं।
भाजपा के एक पदाधिकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम पार्टी मुख्यालय जाएंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने मीडियाकर्मियों से कहा कि ये सिर्फ रुझान नहीं हैं, ये नतीजों में भी तब्दील होंगे।
चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों की मतगणना में 45 पर भाजपा आगे है, जबकि दो उम्मीदवार जीत चुके हैं। आम आदमी पार्टी 21 सीटों पर आगे चल रही है और उसके दो उम्मीदवार चुनाव जीत चुके हैं।
————–
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
