
हुगली, 27 मई (Udaipur Kiran) । हुगली जिले पांडुआ कुल्टी मोड़ इलाके के जीटी रोड हाटतला इलाके में सोमवार देर रात एटीएम लूट का प्रयास किया गया। मंगलवार को इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसे देखकर इलाके के लोग हैरत में हैं।
सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि रात करीब 1:58 बजे एक अपराधी टोपी पहने और चेहरा ढके हुए एटीएम में घुसा। उसने एटीएम का तार चिमटे से काट दिया। उसी समय उसकी नजर अपने सिर के ऊपर लगे सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी। उसने तुरन्त कैमरा तोड़ने की कोशिश की। जब वह ऐसा नहीं कर पाया तो अपना मुंह घुमा लिया। इसके बाद उसने गैस कटर से एटीएम को काटने की कोशिश की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, तब तक सुरक्षा एजेंसी ने सीसीटीवी कैमरा देखकर एटीएम की देखरेख करने वाले व्यक्ति को बुला लिया था। इसके बाद पुलिस की सक्रियता से एटीएम लूट की घटना को रोका गया। हालांकि पुलिस ने इस घटना में एक स्विफ्ट कार बरामद की है। पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है। मंगलवार सुबह से यह एटीएम बंद है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
