Delhi

आचार संहिता उल्लंघन के लिए पीडब्ल्यूडी इंजीनियर के खिलाफ मामला दर्ज, शिकायत में आतिशी का नाम

नई दिल्ली, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कालकाजी में मुख्यमंत्री आतिशी से संबंधित सरकारी वाहन में चुनाव संबंधी सामग्री ले जाने के लिए पीडब्ल्यूडी के एक कार्यकारी इंजीनियर के खिलाफ रिटर्निंग ऑफिसर ने एफआईआर दर्ज कराई है।

रिटर्निंग ऑफिसर ने पुलिस को दक्षिण-पूर्व डिवीजनल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय कुमार के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

इस मामले में पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय कुमार के खिलाफ गोविंदपुरी थाना पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई है।

रिटर्निंग ऑफिसर ने शिकायत में उल्लेख किया है कि 7 जनवरी को दिल्ली चुनाव की घोषणा के बाद, एक पीडब्ल्यूडी सरकारी वाहन का इस्तेमाल कथित तौर पर आआपा के चुनाव कार्यालय में प्रचार सामग्री पहुंचाने के लिए किया गया था। वहीं कालकाजी निवासी केएस दुग्गल ने इस मामले में गोविंदपुरी एसएचओ के पास एक अलग शिकायत दर्ज कराई है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने खिलाफ कथित तौर पर राजनीतिक उद्देश्यों के लिए सरकारी वाहन का इस्तेमाल करने और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत पर दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा और पूछा कि वे किसका पक्ष ले रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग के अधिकारियों पर भी सवाल उठाए और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद जताई।

वहीं इस पूरे मामले पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “पुलिस इनकी, मनमानी इनकी, एफआईआर इनकी। इसीलिए भाजपा के नेता द्वारा खुलेआम, कैश, कंबल, साड़ी बांटने पर, फर्जी वोट बनवाकर कानून की धज्जियां उड़ाने पर कोई एफआईआर नहीं, और सीएम के खिलाफ़ एफआईआर? हम भाजपा की ऐसी गीदड़ धमकियों से डरने वाले नहीं। दशकों से जंग लगे सिस्टम को बदलने निकले हैं, पुरानी पार्टियों की दुकानें बंद हो रही हैं, तो तड़पेंगे तो सही। हम हर चुनौती के लिए तैयार हैं।”

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top