Delhi

आतिशी के आरोप हताशा और बौखलाहट का नतीजा: विजेंद्र गुप्ता

विजेंद्र गुप्ता (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । रोहिणी के भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने सोमवार को दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी पर तंज कसते हुए कहा कि वह पार्टी की हार को स्वीकार नहीं कर पा रही हैं। आतिशी का आरोप उनकी हताशा और बौखलाहट का नतीजा है। उन्होंने उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें आतिशी ने कहा है कि भाजपा ने नगर निगम और दिल्ली सरकार के खजाने को खाली कर दिया है।

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आआपा) के संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और सौरभ भारद्वाज जैसे बड़े नेताओं के हारने के कारण आतिशी अकेलापन महसूस कर रहीं हैं। इसी कारण भाजपा पर आरोप लगा रहीं हैं। उन्होंने कहा कि आआपा के 62 में से 13 विधायक विधानसभा का चुनाव हार गए हैं।

गुप्ता ने कहा कि नगर निगम में फण्ड की समस्या है तो इसके लिए खुद आआपा सरकार ही जिम्मेदार है। नगर निगम की वित्तीय स्थिति के डावांडोल होने का प्रमुख कारण आआपा सरकार द्वारा छठे दिल्ली वित्त आयोग का गठन न करना है। आयोग ही नगर निगम के लिए वित्तीय प्रबंधन की व्यवस्था करता है। आतिशी का आरोप बहुत ही हास्यास्पद है।

उन्होंने कहा कि नगर निगम में 2022 से आम आदमी पार्टी काबिज है और सत्ता में होने के बावजूद आआपा ने वहां कोई काम नहीं किया। सफाई, कूड़ा प्रबंधन और सीवर की समस्या के लिए नगर निगम जिम्मेदार है।

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यही स्थिति दिल्ली के खजाने की है, जिसे आआपा सरकार ने अपने भ्रष्टाचार से खाली कर दिया है। भाजपा पर आरोप लगा रहीं हैं। उन्होंने कहा कि आआपा सरकार ने अपने दस साल के कुशासन और भ्रष्टाचार में संलिप्तता के कारण जनता की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया। भाजपा सरकार खजाने को सुव्यवस्थित करने और राजस्व घाटे को खत्म करने के काम में जुटने वाली है।

गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में अभी तक भाजपा सरकार का गठन नहीं हुआ है, फिर भी दिल्ली में विकास कार्यों का क्रियान्वयन शुरू किया जा चुका है। इसी के अंतर्गत यमुना नदी की सफाई का काम भी तेजी से शुरू कर दिया गया है। यमुना की सफाई भाजपा के संकल्प पत्र की प्राथमिकताओं में शामिल है और इसीलिए इस काम को सरकार के गठन से पहले ही शुरू कर दिया गया है।

गुप्ता ने चुनाव बाद दिल्ली की कॉलोनियों में बिजली कटौती का भी खंडन किया और कहा कि आतिशी को पता होना चाहिए कि बिजली कंपनियों ने पहले ही कह दिया है कि कहीं कोई पावर कट नहीं लग रहे हैं, इस तरह के आरोप बेबुनियाद हैं।

गुप्ता ने इस तरह के आरोपों पर कहा कि उनके आरोप ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे’ जैसे हैं, जिस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। झूठ की राजनीति आम आदमी पार्टी के डीएनए में है और पिछले दस साल में आआपा सरकार ने अपनी इसी झूठ की दुकान चलाते हुए जनता को गुमराह किया है। लेकिन अब यह दुकान बंद हो चुकी है और आआपा नेता बेरोजगार होने के कारण इस तरह के आरोप लगाकर सिर्फ मीडिया की सुर्खियां बटोरना चाहते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top