
नई दिल्ली, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने आज विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को पत्र लिखकर आग्रह किया कि आगामी दो दिन तक केवल बजट पर चर्चा कराई जाए। उन्होंने पत्र में आर्थिक सर्वेक्षण का मुद्दा भी उठाया है।
आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कल बजट पेश किया। वार्षिक बजट अनुमान किसी भी विधानसभा के समक्ष रखा जाने वाला सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। बजट पर विधानसभा में होने वाली चर्चा और बहस पर दिल्ली के मतदाताओं समेत पूरे देश की नजर है।
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि बजट पर चर्चा के लिए कितना समय दिया जाएगा, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। ‘कार्य सूची’ में इतने सारे आइटम हैं कि बजट पर मुश्किल से एक घंटे चर्चा संभव होगी।
नेता प्रतिपक्ष ने पत्र में कहा कि संसदीय प्रक्रिया और लोकाचार की पवित्रता सुनिश्चित करना आपकी जिम्मेदारी है। अगले दो दिन पूरी तरह से बजट पर चर्चा के लिए समर्पित किए जाने चाहिए। जरूरत पड़ने पर सत्र को एक दिन के लिए बढ़ाया जा सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
