Delhi

विधानसभा परिसर में जाने से रोके जाने पर आतिशी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

Atishi LOP

नई दिल्ली, 27 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है। आतिशी ने आज आम आदमी पार्टी विधायकों को विधानसभा परिसर में जाने से रोके जाने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह विपक्ष को दबाने की कोशिश है जिससे जनता की आवाज भी दब रही है। आतिशी ने अनुरोध किया कि राष्ट्रपति इस मामले का तत्काल से संज्ञान लें और पार्टी विधायकों को कल 28 फरवरी को मिलने का समय दें।

आतिशी ने कहा कि उनकी पार्टी के विधायकों को 25 फरवरी को 3 दिनों के लिए सदन की बैठकों से निष्कासित कर दिया गया। आज जब पार्टी विधायक दिल्ली विधानसभा जा रहे थे तो दिल्ली पुलिस ने भारी बैरिकेडिंग कर उन्हें विधानसभा परिसर में बाहर ही रोक दिया। उन्होंने कहा कि जनता के निर्वाचित प्रतिनिधियों को विधानसभा तक पहुंचने से रोका जाना लोकतंत्र की हत्या है। इस कारण से विपक्ष के विधायकों को सड़क पर धरने पर बैठना पड़ा।

———–

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top