
नई दिल्ली, 7 अप्रैल (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी ने निजी स्कूलों में फीस वृद्धि का मुद्दा उठाया है। नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने इस बाबत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि 10 साल तक केजरीवाल सरकार में निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए फीस बढ़ोतरी से पहले ऑडिट अनिवार्य था।
आतिशी ने सोमवार को डिजिटल प्रेसवार्ता में कहा कि दिल्ली में निजी स्कूलों में फीस वृद्धि को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में स्कूल के गेट के बाहर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, फीस वृद्धि के खिलाफ नारे लगा रहे हैं। आतिशी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद प्राइवेट स्कूलों को पैरेंट्स को लूटने की खुली छूट मिल गई है। रोज दिल्ली के किसी न किसी निजी स्कूल में फीस वृद्धि और पैरेंट्स के धरने प्रदर्शन की खबर आती है।
आतिशी ने मुख्यमंत्री गुप्ता के समक्ष कुछ मांगें रखी हैं। निजी स्कूलों में बढ़ी हुई फीस पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जाए। फीस बढ़ाने वाले सभी निजी स्कूलों की तत्काल सीएजी इंपैनल्ड ऑडिटर्स से ऑडिट कराया जाए। इस ऑडिट के बाद ही किसी स्कूल को बढ़ी हुई फीस लेने का अधिकार होना चाहिए। अगर ऑडिटर कहेगा कि स्कूल मुनाफाखोरी नहीं कर रहा है तभी स्कूलों को 1-2 फीसद फीस बढ़ाने का अधिकार दिया जाए।
———-
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा
