Delhi

दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण पर आतिशी ने केंद्र को ठहराया जिम्मेदार 

नई दिल्ली, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) ।राजधानी में

बढ़ते प्रदूषण और खराब एक्यूआई का जिम्मेदार पड़ोसी राज्यों को बताते हुए दिल्ली की

मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद सरकार पर

निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली के लोग बहुत परेशान हैं, सांस नहीं ले पा रहे हैं और ऐसा इसलिए है

क्योंकि देश भर में पराली जल रही है।

आतिशी ने कहा, ‘कल पूरी रात मुझे कॉल आते रहे किसी को

बुजुर्गों को अस्पताल में भर्ती कराना था। किसी को बच्चों के लिए स्ट्रॉइड लेना था।

पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, यूपी, राजस्थान हर जगह

पराली जल रही है और केंद्र सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। पूरे उत्तर भारत में आज

हेल्थ इमरजेंसी वाले हालत हैं।’

उन्होंने कहा कि

पूरे उत्तर भारत में चिकित्सा आपातकाल की स्थिति पैदा हो गई है क्योंकि देश भर में

पराली जलाना अनियंत्रित रूप से जारी है। देश भर के सभी शहर – यूपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, एमपी और दिल्ली – प्रदूषण के गंभीर स्तर से जूझ

रहे हैं। सब जगह पराली जल रही है। केवल पंजाब ने पराली की घटना कम की है। इस साल

पंजाब में पराली की घटना घटकर केवल 8404 हुई है। जबकि यूपी में इसमें 60 फ़ीसदी की

बढ़ोतरी हुई है।

आतिशी ने केंद्र

सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षों से पूरे भारत में पराली जलाने की

बढ़ती गंभीरता के बावजूद, केंद्र सरकार ने

इसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। पूरा उत्तर भारत इसकी कीमत चुका रहा

है, खासकर बच्चे और बुजुर्ग

जिन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

आतिशी ने केंद्र

सरकार पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर भारत के सभी शहरों में

अस्पताल भरे पड़े हैं। केंद्र सरकार क्यों केवल राजनीति कर रही है। मेरी केंद्र और

भाजपा से अपील है कि पराली का धुआं राज्यों की सीमा नहीं देखता, यह नहीं देखता कि कोई आआपाके परिवार में पैदा हुआ

बच्चा है या भाजपा के परिवार में। मेडिकल इमरजेंसी है तो सभी को साथ मिलकर के काम

करना होगा ।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top