Delhi

आतिशी ने आंबेडकर जयंती पर बाबा साहेब को नमन किया

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देते हुए

नई दिल्ली, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सोमवार को गोविंदपुरी में आयोजित आंबेडकर जयंती कार्यक्रम में बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि संविधान के जरिए करोड़ों भारतीयों को आत्मसम्मान, अधिकार और न्याय दिलाने वाले बाबा साहेब डॉ. भीमराव को वह शत-शत नमन करती हैं।

आतिशी ने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान के माध्यम से देश में हर वर्ग को सम्मान और अधिकार दिलाए। उनका संविधान पूरी दुनिया के लिए मिसाल है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बाबा साहेब का सपना था कि सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और आगे बढ़ने का बराबरी का अवसर मिले। उनके इसी सपने को साकार करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि हम संविधान की ताकत के साथ हर तानाशाही और अत्याचार का मुकाबला करते हुए इस देश के लिए देखे बाबा साहेब के सपनों को जरूर साकार करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top