कौशांबी, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । संदीपन घाट थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे से सटी जमीन पर शूटर द्वारा मारे जा चुके माफिया अतीक के गुर्गे जबरन कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे हैं। गुरुवार को पीड़ित महिला ने डीएम-एसपी को प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।
संदीपन घाट के भीटी देह माफी की रहने वाले सुग्गा लाल अपने परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में पत्नी राधा देवी व एक बेटा है। परिवार खेती किसानी कर अपना गुजर बसर करता है। पीड़ित राधा देवी ने बताया कि भूमि संख्या 198 बंजर दर्ज है। बंजर जमीन से सटी हुई उनकी पुश्तैनी जमीन वरासत में दर्ज हुई थी। लेकिन चकबंदी के अफसरों से मिली भगत कर 20 साल पहले मारे जा चुके माफिया अतीक अहमद के गुर्गे सउद ने अपने करीबी के नाम से अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।
पीड़ित के मुताबिक जमीन कब्जाने के मामले में माफिया अतीक की मौत के बाद कुछ दिन के लिए राहत मिली, लेकिन अब फिर अतीक के गुर्गे सउद के इशारे पर उसके करीबी ने कब्जा करना शुरू कर दिया। पीड़ित ने डीएम मधुसूदन व एसपी बृजेश श्रीवास्तव को अलग-अलग प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। राधा देवी के मुताबिक, वह अपनी वरासत की जमीन को किसी भी हालत में माफिया के कब्जे में नहीं जाने देंगे, चाहे इसके लिए उसे अपनी जान क्यों ना गंवानी पड़े। अफसरों ने पीड़ित को प्रकरण में संबन्धित चायल तहसील के एसडीएम से जांच कर जल्द कार्यवाही का निर्देश दिए हैं। डीएम मधुसूसन के मुताबिक प्रकरण में एसडीएम से सरकारी अभिलेख के आधार पर रिपोर्ट तलब की गई है। रिपोर्ट में सामने आने वाले तथ्य के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / अजय कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा