Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश के एथेलेटिक्स पैरा खिलाड़ी अर्पित शर्मा ने जीता रजत

मध्यप्रदेश के एथेलेटिक्स पैरा खिलाड़ी अर्पित शर्मा ने जीता रजत

भोपाल, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । 20 से 27 मार्च 2025 तक खेलो इण्डिया पैरा गेम्स 2025 का आयोजन दिल्ली में किया जा रहा है। दिल्ली में आयोजित इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के पैरा खिलाड़ी ने एथेलेटिक्स खेल के टी-36 वर्ग की 100 मी. में शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक अपने नाम किया है।

उल्लखेनीय है कि 17 से 20 फरवरी 2025 तक 23वें पैरा नेशनल का आयोजन चैन्नई में किया गया, प्रतियोगिता में अर्पित शर्मा ने क्लॉस टी-36 में 100 मी. दौड़ में 14.06 सेकेण्ड का समय लेकर रजत पदक अर्जित करते हुये मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया था। एथेलेटिक्स पैरा खिलाड़ी अर्पित शर्मा तात्याटोपे स्टेडियम भोपाल में प्रशिक्षणरत हैं।

उल्लेखनीय है कि 20 से 27 मार्च 2025 तक दिल्ली में आयोजित इस खेलो इण्डिया पैरा गेम्स 2025 में छः विधाओं पैरा तीरंदाजी, पैरा एथेलेटिक्स, पैरा बैडमिंटन, पैरा टेबिल टेनिस, पैरा पावरलिफ्टिंग और पैरा शूटिंग शामिल है। इस प्रतियोगिता में 36 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशाों का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 1200 ऐथेलीट, 200 तकनीकी अधिकारियों और लगभग 600 वॉलेयंटियर, सपोर्ट स्टॉफ एस्कार्ट्स और क्लासिफायर भाग ले रहे है।

प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने अर्पित के इस साहसपूर्ण खेल प्रदर्शन की सराहना करते हुए रजत पदक अर्जित करने पर बधाई दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top