BUSINESS

लगातार दूसरे महीने बढ़ी एटीएफ की कीमत, महंगा हो सकता है हवाई सफर

एटीएफ की कीमत बढ़ने से महंगा हो सकता है हवाई सफर

नई दिल्ली, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एयर टरबाइन फ्यूल एटीएफ यानी जेट फ्यूल की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। जेट फ्यूल की कीमत में लगातार दूसरे महीने बढ़ोतरी की गई है। आज जेट फ्यूल की कीमत में 1.45 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। कीमत में की गई इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में जेट फ्यूल की कीमत में 1,318.12 रुपये प्रति किलो लीटर की बढ़ोतरी हो गई है। अब दिल्ली में जेट फ्यूल 91,856.84 रुपये प्रति किलो लीटर के भाव पर मिल रहा है।

आज की बढ़ोतरी के बाद मुंबई में एविएशन टरबाइन फ्यूल की कीमत 84,642.91 रुपये से बढ़ कर 85,861.02 रुपये प्रति किलो लीटर हो गई है। इसी तरह चेन्नई में इसकी कीमत बढ़ कर 95,231.49 रुपये प्रति किलो लीटर हो गई है, जबकि कोलकाता में एविएशन टर्बाइन फ्यूल कीमत में हुई बढ़ोतरी के बाद 94,551.63 रुपये प्रति किलो लीटर के भाव पर मिल रहा है। एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमत में हुई बढ़ोतरी के बाद हवाई सफर के भी महंगे होने की संभावना बन गई है।

एटीएफ की कीमत में आज हुई बढ़ोतरी के पहले 1 नवंबर को भी इसकी कीमत में 2,941.50 रुपये प्रति किलो लीटर यानी 3.33 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। हालांकि इसके पहले सितंबर और अक्टूबर के महीने में एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमत में लगातार दो महीने कटौती भी हुई थी। नवंबर में हुई बढ़ोतरी के पहले 1 अक्टूबर को एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमत 5,883 रुपये प्रति किलो लीटर यानी 6.3 प्रतिशत कम की गई थी, जबकि 1 सितंबर को एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमत 4.58 प्रतिशत यानी 4,495.50 रुपये प्रति किलो लीटर घटाई गई थी।

—————

(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक

Most Popular

To Top