
फतेहपुर, 02 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अटेवा संगठन ने रविवार को शहर स्थित डॉक बंगले में सपा सांसद नरेश उत्तम पटेल को ज्ञापन देकर समर्थन मांगा। सांसद नरेश उत्तम पटेल ने अपना व समाजवादी पार्टी का पूरा समर्थन की बात कही और कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की मांग को आगामी संसद सत्र में उठाने का वचन दिया।
वहीं अटेवा संगठन के जिलाध्यक्ष निधान सिंह ने कहा कि वर्तमान केंद्र व राज्य सरकार जो एनपीएस लागू किया है और यूपीएस भी आगामी एक अप्रैल को लागू करने जा रही है, अटेवा संगठन विरोध करते हुए एक अप्रैल को काला दिवस मनाने के साथ राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगा, साथ ही एक मई को राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर में वृहद विरोध प्रदर्शन कर देश भर के कर्मचारियों को एकजुट कर पुरानी पेंशन बहाली के विरोधियों को सबक सिखाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि साथ ही साथ सरकार की निजीकरण की नीति का भी विरोध जारी रहेगा।
वहीं जिले के सांसद नरेश उत्तम पटेल ने अटेवा संगठन के कर्मचारियों को अपने पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिलाते हुए सपा और अपनी तरफ से संसद में भी इस मुद्दे को उठाने की बात कही।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
