Uttar Pradesh

अटल जी की शताब्दी वर्ष पर आयोजित होगा अटल स्मृति संकलन और विरासत सम्मेलन

भाजपा जिला कार्यालय पर प्रेसवार्ता करते जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह व अन्य।

मीरजापुर, 2 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । भाजपा जिला कार्यालय पं. दीनदयालपुरम् कॉलोनी, बरौधा कचार में रविवार को एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि यह वर्ष भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी वर्ष है। अटलजी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर जिला और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शनी आयोजित की गई है, जिससे देशवासी गर्व महसूस कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश अटलजी की दूरदर्शिता और सोच के अनुरूप आगे बढ़ रहा है।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि अटल स्मृति संकलन एवं संपर्क अभियान 2025 के तहत 10 फरवरी 2025 तक देशभर में उन व्यक्तियों को चिन्हित किया जाएगा, जिनके पास अटल जी से जुड़ी कोई स्मृति हो, जैसे कागजी दस्तावेज, ऑटोग्राफ या ऑडियो व वीडियो क्लिप। इसके साथ ही ऐसे कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अटल जी के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भारतीय जनता पार्टी या किसी संघ से जुड़ी संस्था में कार्य किया हो। इस अभियान में अटल जी पर लिखी गई लेखों और पुस्तकों को भी एकत्रित किया जाएगा।

अटल विरासत सम्मेलन 15 फरवरी से 15 मार्च 2025 तक प्रत्येक जिले में आयोजित किया जाएगा, जिसमें अटल जी के साथ कार्य करने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान होगा और उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला जाएगा। इस सम्मेलन में अटल जी के योगदान से शुरू हुई योजनाओं का विस्तृत प्रस्तुतीकरण भी किया जाएगा।

इसके अलावा उन्होंने जिले के उन सभी व्यक्तियों को आह्वान किया जो अटल जी से जुड़ी स्मृतियां रखते हैं, वे भाजपा जिला महामंत्री रविशंकर पाण्डेय और दिनेश वर्मा से संपर्क करें। इस अभियान के संयोजक जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र नारायण सिंह पटेल और सह-संयोजक कौशल श्रीवास्तव रहे। प्रेसवार्ता में विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक रत्नाकर मिश्र, विधायक अनुराग सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कन्नौजिया, नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top