कानपुर, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती को भाजपाइयों द्वारा सुशासन दिवस के रुप में मनाया जाएगा। राजधानी दिल्ली में 25 दिसंबर को होने वाले इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देश भर के बूथ स्तर पर किया जाएगा। सभी बूथ अध्यक्षों को निर्देशित कर दिया गया है कि अपने अपने बूथों पर अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी जन्म शताब्दी मनाएं। साथ ही कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। यह बातें सोमवार को जन्म शताब्दी को लेकर हुई बैठक के दौरान कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कही।
नौबस्ता स्थित कानपुर-बुंदेलखंड भाजपा कार्यालय में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पार्टी के सभी पदाधिकारी, मॉनिटरिंग टीम के सदस्य और क्षेत्रीय कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रकाश पाल ने बताया कि 25 दिसंबर को भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस वर्ष यह आयोजन विशेष होगा, क्योंकि इसे अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। आगे उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को दिल्ली में अटल समाधि स्थल पर सुबह 8:30 बजे महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रीमंडल के अन्य सदस्य श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। जिसका सीधा प्रसारण देशभर में बूथ स्तर तक किया जाएगा। ऐसे में सभी बूथों बूथ पर अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर पुष्पांजलि दी जाएगी। इसके साथ ही केंद्रीय टीम द्वारा चयनित दो कविताओं का वाचन युवा प्रतिभागी करेंगे। बूथ पर अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान पर चर्चा और उनके साथ काम कर चुके वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा।
आगे बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित सड़कों पर सुशासन यात्रा निकाली जाएगी। जिसके बाद चौपाल लगाकर बाजपेयी और मोदी सरकार की किसान व विकास योजनाओं पर चर्चा होगी। अटल जन्म शताब्दी समारोह 2024-25 को व्यवस्थित रूप से आयोजित करने के लिए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनीता गुप्ता और क्षेत्रीय मंत्री सुनील तिवारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी,पवन प्रताप सिंह,सोशल मीडिया के क्षेत्रीय संयोजक हर्ष द्विवेदी,आलोक शुक्ला,पवन पांडे ऋषभ शुक्ला,जितेंद्र सचान,राम सिंह चंदेल,अर्शी सुल्ताना,रश्मि श्रीवास्तव,आदित्य शुक्ला,आशुतोष दीक्षित सहित क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं मॉनिटरिंग टीम के सदस्य मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap