Uttrakhand

सुशासन दिवस के रूप में मनाई अटल जी की 100वीं जयंती

अटल जी की जयंती

हरिद्वार, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा के जनपद कार्यालय पर भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। जिलेभर से आए हुए कार्यकर्ताओं ने अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और गोष्ठी का आयोजन किया।

जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा अटल जी एक प्रखर वक्ता, पत्रकार, आदर्श राजनेता एवं कवि थे। अटल जी जनसंघ के संस्थापक सदस्य थे तथा सन 1968 से 1973 तक जनसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने विदेश मंत्री रहते हुए संयुक्त राष्ट्र सभा में हिंदी में संबोधन कर राष्ट्रभाषा को सम्मान दिलाने का काम किया। उत्तराखंड राज्य बनाने का काम भी अटल जी की ही सरकार में संभव हुआ था। हम सभी उत्तराखंडी अटल जी के सदैव ऋणी रहेंगे। अटल बिहारी वाजपेयी राजनीति के अजातशत्रु माने जाते थे। देश के विकास में उनके योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता। आज देश में जिस तरह से विरोधी दलों द्वारा देश विरोधी वातावरण बनाया जा रहा है, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मिलकर उसे समाप्त करेंगे और देश में शांति और सद्भभाव का माहौल बनाने का काम करेंगे।

जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने देश के उत्तर पूर्व क्षेत्र के महत्व को समझा और इसके लिए एक अलग विभाग की स्थापना की। अटल जी के इसी दृष्टिकोण को आगे बढाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्रिय रूप से एक्ट ईस्ट नीति को आगे बढ़ाया और उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास और सुशासन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं शुरू की। अपनी सरकार में गरीबों के कल्याण को प्राथमिकता दी।

जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन की प्रतिमूर्ति थे उनकी सरकार ने अंत्योदय की विचारधारा को मानते हुए सुशासन के नए प्रतिमान स्थापित किये। आज मोदी सरकार अटल जी के दिखाए रास्तों पर चलकर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को सुनिश्चित करने का कार्य कर रही है।

इस अवसर पर जिला मंत्री मनोज वर्मा, नकली राम सैनी, सचिन शर्मा, नागेंद्र राणा, मनोज शर्मा, आशीष चौधरी, गोमती मिश्रा, विपिन शर्मा, भूषण सिंह, विनय तिवारी, वासु पाराशर, अनुज त्यागी, ऋषभ शर्मा, सूबे सिंह आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top