Jammu & Kashmir

उद्यमिता विकास पर अटल एफडीपी का समापन

उद्यमिता विकास पर अटल एफडीपी का समापन

जम्मू, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उद्यमिता विकास पर एआईसीटीई द्वारा प्रायोजित एक सप्ताह का अटल फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज में संपन्न हुआ। कुलपति प्रो. संजीव जैन के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में देश भर के विभिन्न विषयों के 200 से अधिक संकाय सदस्यों ने भाग लिया।

समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में जम्मू-कश्मीर के श्रम एवं रोजगार के प्रशासनिक सचिव कुमार राजीव रंजन शामिल हुए जबकि डॉ. मुर्तजा राशिद ने क्षेत्र में उद्यमिता को बढ़ावा देने में मिशन युवा की भूमिका पर प्रकाश डाला।

पद्मश्री प्रो. अनिल के गुप्ता और उद्योग जगत के नेताओं सहित प्रख्यात वक्ताओं ने ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित किए जिसके पूरक के रूप में सफल उद्यमियों के साथ बातचीत की गई। एसबीएस की डीन प्रोफेसर जया भसीन ने प्रतिभागियों को विकसित भारत 2047 के साथ जुड़े उद्यमिता के प्रति युवा दिमागों को प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top