Uttrakhand

हिमालय जैसे अटल व्यक्तित्व के धनी थे अटल बिहारी वाजपेयी : प्रो. बत्रा 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते प्रो. बत्रा

हरिद्वार, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एसएमजेएन पीजी कालेज में छात्र कल्याण परिषद एवं आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर साेमवार काे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई एवं भारतीय दर्शन विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि राष्ट्रीय क्षितिज पर सुशासन के पक्षधर, विकास पुरुष और स्वच्छ छवि के कारण अजातशत्रु कहे जाने वाले अटल बिहारी वाजपेयी एक सहृदय कवि, संवेदनशील व्यक्तित्व तथा भारतीय दर्शन के प्रणेता के रूप में जाने जाते हैं। प्रो. बत्रा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री कार्यकाल में पोखरण परमाणु परीक्षण, कारगिल युद्ध, मोबाइल क्रांति, स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क परियोजना, ग्रामीण रोजगार सृजन जैसे कार्यों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की दशा और दिशा दोनों बदल दी।

मुख्य वक्ता शिक्षाविद संदीप रावत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का तीर्थनगरी हरिद्वार से बड़ा गहरा नाता रहा है। अटल बिहारी वाजपेयी अपने जीवनकाल में अनेकों बार हरिद्वार आए और यहां की आध्यामिक ऊर्जा को आत्मसात किया। वाजपेयी ने पाञ्चजन्य तथा वीर अर्जुन के साथ पत्रकारिता क्षेत्र में भी अपनी चहुमुखी प्रतिभा से सभी को अवगत कराया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि जनता के बीच प्रसिद्ध भारत रत्न वाजपेयी अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते थे।

इस अवसर पर संगीत विभाग की प्राध्यापिका अमिता मल्होत्रा के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने कारगिल विजय पर सुंदर नाटिका का मंचन भी किया। इशिका तथा चारू ने देशभक्ति गीत तथा अपराजिता ने कविता पाठ प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो. जेसी आर्य सुषमा नयाल डा मन मोहन गुप्ता, रिंकल गोयल, रिचा मिनोचा, डा. शिवकुमार चौहान, डा. मनोज सोही,. टिया, अमीषा, मानसी, आंचल आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top