
सतना, 3 मार्च (Udaipur Kiran) । सतना के सभापुर थाना परिसर में सोमवार काे एक युवक ने अपने ऊपर पेट्राेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। माैके पर माैजूद थाना प्रभारी निरीक्षक शंखधर द्विवेदी और अन्य लाेगाें ने किसी तरह समझाइश देकर युवक काे शांत किया। युवक का आराेप है कि थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक ने थाने बुलाकर मारपीट की। थाना प्रभारी ने युवक काे समझाइश देकर पूरे मामले की जांच की बात कही है।
दरअसल पूरा मामला साेमवार दोपहर साढ़े 3 बजे का है। घटना का कारण एक मोबाइल विवाद है। कुन्नू शर्मा नाम के इस युवक के दोस्त का मोबाइल शनिवार को खो गया था। यह मोबाइल एक महिला के पास मिला। दोस्त ने जब महिला से मोबाइल मांगा तो विवाद हो गया। महिला ने थाने में शिकायत कर दी। कुन्नू ने आरोप लगाया कि सोमवार को पूछताछ के लिए कुन्नू अपने दोस्त के साथ थाने गया। वहां हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र सिंह बैश से बात करते हुए उसने कहा कि उसके दोस्त की कोई गलती नहीं है। इस पर हेड कॉन्स्टेबल ने उसे थप्पड़ मार दिया और थाने से जाने को कह दिया। इसके बाद कुन्नू बाहर आया और अपनी बाइक से पेट्रोल निकालकर खुद पर डाल लिया। मौके पर मौजूद लोगों और थाना प्रभारी ने तुरंत दौड़कर उसे पकड़ लिया। थाना प्रभारी ने पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
