RAJASTHAN

राष्ट्रीय स्तर पर चार महिला वक्ता जनता से रुबरु होकर अपनी कहानियों से प्रेरित करेंगी

राष्ट्रीय स्तर पर 4 वीमेन स्पीकर्स जनता से रुबरु होकर अपनी कहानियों से प्रेरित करेंगी

बीकानेर, 27 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पॉजिटिव जर्नलिज्म का विस्तार करने, देशभर से चुनकर अनसंग रीयल हीरोज की सकारात्मक कहानियों को मंच देना, पॉजिटिव स्टोरीज से समाज में सकारात्मकता का विस्तार करने, श्रोताओं-दर्शकों को संघर्ष और सफलता की कहानियों से प्रेरित करने के उद्देश्य से ‘सक्सेस टॉक्स’ का दूसरा आयोजन 2 मार्च को रविंद्र रंगमंच (ओपन थिएटर) में होगा। इस पॉजिटिव जर्नलिज्म प्रोग्राम में नेशनल लेवल की चार महिला वक्ता बीकानेर की जनता को अपनी कहानियों से प्रेरित करेंगी।

वरिष्ठ पत्रकार हेम शर्मा की मौजूदगी में गुरुवार को होटल मंगलम मेें आयोजित प्रेस-कांफ्रेंस में खबर अपडेट के सुमित शर्मा व कार्यक्रम के संयोजक आरजे रोहित शर्मा ने पत्रकारों को संयुक्त रुप से बताया कि कालबेलिया नृत्य के लिए पदमश्री सम्मान पाने वाली गुलाबो सपेरा, एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. कृति भारती व एकेडमिशियन और कैंसर सर्वाइवर डॉ. तनुश्री मुखर्जी बीकानेर के युवाओं और जनता से रुबरु होंगी। सुमित शर्मा ने बताया कि देश में पत्रकारिता के क्षेत्रों में तेजी से बदलाव आया है। पॉलिटिव जर्नलिज्म क्षेत्र में हमने बहुत कुछ करने की कोशिश की है जिसमें बातपोशी, काव्यशाला, द चेंजमेंकर और सक्सेस टॉक्स शामिल है। उन्होंने बताया कि सक्सेस टॉक्स एक पॉजिटिव और यूथ सेंट्रिक प्रोग्राम है। हमारी कोशिश है कि इसमें बीकानेर की सभी यूनिवर्सिटीज, सभी कॉलेजेज और विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को बुलाया जाए। साथ ही बीकानेर के हर क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम 2 सेशन में पूरा होगा। जिसमें पहले सेशन में सभी स्पीकर्स अपने जीवन की ‘शून्य से शिखर’ तक की पूरी यात्रा यूथ के साथ साझा करेंगे और दूसरे सेशन में वे अपने रोल मॉडल्स से उनके क्षेत्र से जुड़े सवाल पूछ सकेंगे।

प्रचार प्रसार के लिए पत्रकारों के समक्ष एक पोस्टर का विमोचन सुखजन अपार्टमेंट के एस.के.बेरी, 9 स्टार ब्रोकिंग के पुखराज दुग्गड़, सनप्लस पावर के देवेंद्र गोयल, रेयान इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसीपल रितु, सीए अभिनव बैद, गोविंद भादू, हेम शर्मा, सुमित शर्मा व आरजे रोहित ने संयुक्त रुप से किया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top