RAJASTHAN

उदयपुर में तेज रफ्तार बस पलटी, दाे की मौत, 28 घायल

उदयपुर में तेज रफ्तार बस पलटी, 2 की मौत, 28 घायल

उदयपुर, 22 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । उदयपुर-झाड़ोल राष्ट्रीय राजमार्ग 58-ई पर शनिवार को तेज रफ्तार बस बेकाबू होकर पलट गई, जिससे महिला सहित 2 लोगों की मौत हो गई और 28 लोग घायल हो गए। बस में लगभग 50 लोग सवार थे, जो दुल्हन के परिवार के सदस्य थे और रिसेप्शन में शामिल होने के लिए दूल्हे के घर बदराणा जा रहे थे। हादसा रणघाटी क्षेत्र के बाघपुरा थाना क्षेत्र में दोपहर 12 बजे हुआ।

हादसे के बाद हाईवे से गुजर रहे लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और बस के नीचे फंसे लोगों को बाहर निकाला। मृतकों में सुमन (50) पत्नी किशन वेद निवासी झामर कोटड़ा और राजू (28) पुत्र नाथू वेद निवासी अजबरा शामिल हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस द्वारा झाड़ोल हॉस्पिटल भेजा गया।

बस में सवार महिला कांता ने बताया कि ड्राइवर बस को लापरवाही से तेज गति में चला रहा था। यात्रियों ने उसे रुकने और धीमी गति से चलाने के लिए टोका भी, लेकिन वह नहीं माना और लापरवाही से बस चलाता रहा। रणघाटी के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों और घायलों के बयान के आधार पर ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे ने शादी के माहौल को शोक में बदल दिया, जहां खुशी के पल मातम में बदल गए।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top