जयपुर, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । ऑलमाइटी इंटरनेशनल पहली बार जयपुर में राष्ट्रीय स्तर के ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है। यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम 28 नवंबर को नारायण सिंह सर्किल के पास स्थित नसिया जी सभागार में आयोजित होगा। इस एक दिवसीय एस्ट्रोलॉजी कॉन्क्लेव का उद्घाटन राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी करेंगे।
कार्यक्रम की संयोजक डॉ. मेघा शर्मा ने ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य ज्योतिष और संबंधित प्राचीन विज्ञानों को आधुनिक समाज में अधिक प्रासंगिक बनाना और इसके वैज्ञानिक व व्यावहारिक पक्ष को जन-जन तक पहुंचाना है। सम्मेलन का मुख्य आकर्षण प्रमुख ज्योतिषाचार्यों और वास्तु शास्त्रियों द्वारा की जाने वाली महत्वपूर्ण चर्चाएं और भविष्यवाणियां होंगी। कार्यक्रम में देश के जाने-माने विशेषज्ञ, जैसे पंडित सतीश शर्मा (ज्योतिष और वास्तुशास्त्र के विशेषज्ञ), अजय भांबी (कंप्यूटर ज्योतिष के प्रणेता और दिल्ली के ख्याति प्राप्त ज्योतिषाचार्य), के. ए. दुबे ‘पद्मेश’ (कानपुर से प्रसिद्ध लेखक और ज्योतिष विशेषज्ञ), पुरुषोत्तम गौड़ (जयपुर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य), आने वाले समय के लिए अपने दृष्टिकोण और भविष्यवाणियां साझा करेंगे।
कार्यक्रम की संयोजक डॉ. मेघा शर्मा ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य प्राचीन भारतीय विद्या को वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत करना है, ताकि इसे आज के समय में और अधिक प्रासंगिक बनाया जा सके। उन्होंने जयपुर वासियों से इस आयोजन में भाग लेने का अनुरोध किया और इसे सीखने और ज्ञान अर्जित करने का एक सुनहरा अवसर बताया।
पंडित सतीश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है। दिनभर चलने वाले इस सम्मेलन में कई पैनल चर्चाएं भी आयोजित की जाएगी, जहां विशेषज्ञ अलग-अलग विषयों पर अपने विचार और ज्ञान साझा करेंगे। इनमें प्रमुख विषय हैं: वास्तु के वैज्ञानिक स्वरूप पर चर्चा (डॉ. ज्योति शर्मा), योग और जीवनशैली पर विचार (अमित स्वामी), कुंडली और हस्तरेखा पर अंतर्दृष्टि (आचार्य अनुपम जौली), इंटीग्रेटेड एस्ट्रो रेमेडीज एंड किचन (प्रो. डॉ. क्रुति वजीर), आभामंडल (ऑरा) और ऊर्जा संतुलन पर चर्चा (हेमलता शर्मा, कुर्ति वजीर, हिमानी जॉली और आचार्य पवन दत्त), सम्मान समारोह के अलावा कार्यक्रम के अंतिम सत्र में शहरवासियों के लिए मुफ्त परामर्श सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को व्यक्तिगत रूप से विभिन्न ज्योतिषीय विषयों पर सलाह लेने का अवसर मिलेगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त विद्वान इन सत्रों के माध्यम से अपनी सेवाएं देंगे।
यूथिका अग्रवाल ने कहा कि यह सम्मेलन न केवल एक शैक्षणिक मंच प्रदान करेगा, बल्कि ज्योतिष और उससे संबंधित विज्ञानों को समझने के लिए एक गहन और समग्र अनुभव भी प्रदान करेगा। जयपुर वासियों और ज्योतिष में रुचि रखने वाले सभी लोगों को इसमें शामिल होकर ज्ञान और विशेषज्ञता के इस अनूठे आयोजन का लाभ उठाने का अवसर नहीं चूकना चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran)