Uttar Pradesh

ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद 16 जुलाई को आएंगे काशी

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

वाराणसी,14 जुलाई (Udaipur Kiran) । ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 16 जुलाई को काशी आएंगे। शंकराचार्य मंगलवार को अपराह्न 1:30 बजे मुम्बई से वायुमार्ग से बाबतपुर आएंगे। वहां से सड़क मार्ग से शंकराचार्य घाट स्थित श्रीविद्यामठ पहुचेंगे। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालु शंकराचार्य का विभिन्न तरीके से स्वागत वंदन करेंगे। श्री विद्यामठ में वैदिक आचार्यों द्वारा मन्त्रोचार के साथ सविधि पादुका पूजन किया जाएगा। यह जानकारी रविवार को शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने दी।

उन्होंने बताया कि काशी प्रवास के दौरान शंकराचार्य धार्मिक व मांगलिक आयोजनों में भाग लेंगे। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद 18 जुलाई को अपने शिष्य डॉ अभय शंकर तिवारी के आवास पर आयोजित मणिद्वीपोत्सव नवचंडी महायज्ञ में पहुंचेंगे। जहां भक्त उनका स्वागत के बाद चरण पादुका पूजन करेंगे।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश

Most Popular

To Top