CRIME

इंवेस्टमेंट के नाम ज्योतिषी को लगाई 25.64 लाख की चपत

जोधपुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ज्योतिषी का कार्य करने वाले एक व्यक्ति से फेसबुक पर बने फ्रेंड ने इंवेस्टमेंट के नाम पर 25.64 लाख रुपये की ठगी कर ली। पहले ठगों ने मुनाफा दिया फिर उसे उलझाने के साथ गिरफ्तारी की धमकियां तक दी। पीड़ित उनके कहेअनुसार कार्य करता रहा और आखिरकार ठग अपने मकसद में कामयाब हो गए। पीड़ित ने अब मंडोर थाने में मामला दर्ज करवाया है। इस संबंध में बालसमंद मंडोर रोड निवासी संतोष कुमार जोशी पुत्र शिवराज जोशी ने प्रकरण दर्ज करवाया है।

जोशी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि जून 2024 में मेरी फेसबुक आईडी पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट सेन्ड्रा सुदर्शन के नाम से आई, जिसे स्वीकार कर लिया। फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद फेसबुक आईडी वाले व्यक्ति से मैसेंजर और वाट्सएप पर भी सामान्य चेंटिंग होने लगी। जोशी के अनुसार वह ज्योतिष का कार्य करता है। सेन्ड्रा सुदर्शन फेसबुक आईडी इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति द्वारा किस जगह उसे अपने रुपये इन्वेस्ट करने चाहिए आदि से उसने रुपये इन्वेस्टमेंट के संबंध में चैटिंग चालू की। कुछ समय तक इन्वेस्टमेंट का विश्वास पैदा करने के लिये उन लोगों ने इन्वेस्टमेंट की आरटीजीएस रसीदें भेजी।

3 जुलाई को सेन्ड्रा सुदर्शन आईडी का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति ने एक लिंक भेजी तथा इस लिंक पर एक्सेप्ट करने के लिये कहा। उसके कहेनुसार विभिन्न समय में उसकी बताई गई लिंक पर ट्रेड किया। कुछ समय बाद सेन्ड्रा सुदर्शन ने कहा कि आप एनएफपी में पैसा इन्वेस्ट करों, ज्यादा फायदा होगा। एनएफपी के बारे में पूछने पर सेन्ड्रा सुदर्शन ने बताया कि यह अमेरिका शेयर मार्केट में इन्वेस्ट होता है तथा प्रत्येक माह के पहले शुक्रवार को इन्वेस्ट करने पर ज्यादा मुनाफा होता है। जोशी ने इसके लिए मना करने पर सेन्द्रा सुदर्शन ने मुझे विश्वास दिलाने के लिये कई बार एन एफपी में इन्वेस्टमेंट से मुनाफे के बारे में बताया तथा उसे भी फायदा हुआ है ऐसा कहा था। तब उसकी बातों पर विश्वास कर 29 जुलाई को यूटीआर पर 2.50 लाख रुपये बैंक इण्डसंड बैंक के खाता से आरटीजीएस के द्वारा सेन्ड्रा सुदर्शन के कहेनुसार जमा करवाए। शुरूआत में कुछ फायदा भी हुआ। ऐसे में सेन्ड्रा सुदर्शन की बातों पर विश्वास हो गया। इसके बाद विभिन्न समय में मेन्ड्रा सुदर्शन के कहने पर 25,64,516 रुपये का इन्वेस्टमेंट किया।

दो अगस्त को जोशी की ट्रेड आईवी में 52709 यूएस. डॉलर बता रहे थे। तब 2700 यूएस डॉलर को निकालने के लिये कस्टमर केयर में रिक्वेस्ट डाली तो उन्होंने जवाब दिया कि 48 घंटे में आपके रुपये खाते में आ जाएंगे। 48 घंटे में रुपये वापिस नहीं आने पर वापिस सेन्ड्रा सुदर्शन से चैट पर बात की, उन्होंने कहा कि आपके खाते में 40,000 यूएस डालर से ज्यादा हो गए है। आपको रुपये निकालने पर अमेरिका कानून के अनुसार टैक्स देना पड़ेगा जोकि 10,40,000 रुपये बनता है। टैक्स का रुपये जमा कराने से मना किया तो सेन्ड्रा सुदर्शन ने मुकदमा दर्ज होने और गिरफ्तारी का डर दिखाया और दवाव बनाकर 7.24,516 रुपये उसकी बताई आईडी पर आरजीटीएस. करवाए गए।

जोशी द्वारा रुपये जमा करवाने के बाद सेन्ड्रा सुदर्शन से रुपये खाते में नहीं आने के बारे में पूछा तो उसने बताया कि आपका टैक्स जमा हो गया है पर आपका पैसा इंटरनेशनल बैंक व आपकी बैंक के बीच फंस गया है। कनर्वजन चार्ज जमा करवाना होगा। कनवर्जन चार्ज जमा करवाने पर 40 लाख रुपये प्राप्त होंगे। सेन्द्रा सुदर्शन के कहेनुसार 30 अगस्त को सेन्द्रा सुदर्शन द्वारा दी गई आईडी पर 6 लाख रुपये जरिये आरटी जीएस से जमा करवाए गए।

ठग को जब कहा कि रुपये खाते में जमा करवा दिए है तब भी खाते में रुपये नहीं आए। इस पर ठग ने कहा कि भारत में मनी लॉड्रिंग के काफी केस हो रहे है। इसलिए सिक्योरिटी 5000 यूएस डॉलर और जमा करवाने होंगे। तब ठग की बातों पर संदेह होने लगा। बाद में सेंड्रा सुदर्शन की तरफ से परिवादी जोशी को धमकियां दी जाने लगी और रुपये लौटाने से इंकार कर दिया। जोशी ने 4 सितंबर को साइबर थाने में इस बाबत शिकायत दी थी, अब मंडोर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ की है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top