– साइबर सेल ने पीड़ित के खाते में वापस कराये 44 लाख रुपये
लखनऊ, 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ज्योतिषी बनकर काला जादू का भय दिखाकर व्यापार में लाभ दिलाने का झांसा देकर धोखाधड़ी में ठगे गये 64 लाख 65 हजार 500 रुपये में से 44 लाख 49 हजार 917 रुपये पीड़ित के खाता में साइबर सेल ने वापस कराया है।
हजरतगंज थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि हेमंत कुमार राय ने 13 सितम्बर को हजरतगंज थाना और साइबर क्राइम सेल में मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में उनकी कंपनी में हो रहे व्यापारिक नुकसान के कारण उन्होंने गूगल के माध्यम से एक ज्योतिषी की तलाश में थे। इस दौरान उनका सम्पर्क प्रिया बाबा एस्ट्रोलॉजर नाम के एक ज्योतिषी से हुआ। कंपनी में हो रहे नुकसान के बारे में जब पूछा तो ज्योतिषी ने बताया कि उनकी कंपनी के कर्मचारियों पर किसी ने काला जादू कर दिया है। इसी वजह से उनकी कंपनी में काफी नुकसान हो रहा है। इसका समाधान करना होगा, जिसकी पूजा आदि के लिए काफी खर्चा लगेगा। इस प्रकार से ज्योतिषी ने पूजापाठ के नाम पर उनसे 64 लाख 65 हजार रुपये ठग के लए। मामले को संज्ञान में लेने के बाद साइबर सेल की टीम ने पीड़ित के खाते में 44 लाख 49 हजार नौ सौ सत्तरह रुपये वापस कराए हैं। शिकायत कर्ता अपना पैसा पाकर काफी प्रसन्न और उसने साइबर सेल की प्रशंसा की है।
(Udaipur Kiran) / दीपक