RAJASTHAN

पर्याप्त यात्रीभार होने पर नई बसों के संचालन में कमी नहीं रखने का आश्वासन

राजस्थान विधानसभा

जयपुर, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने बुधवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि पर्याप्त यात्रीभार होने पर नई बसें संचालित करने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ से ब्यावर वाया आसीन्द की बस को भी पर्याप्त यात्री भार होने पर पुनः संचालित किया जायेगा।

परिवहन मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के परिवहन तंत्र को आधुनिक एवं सुदृढ़ करने के लिए निरंतर काम कर रही है। आम जन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में विभिन्न रूटों पर 510 नई बसों का संचालन जल्द शुरू किया जायेगा। इनके अतिरिक्त एक हजार नयी बसों को भी आने वाले समय में शामिल किया जायेगा। इससे पहले विधायक जब्बर सिंह सांखला के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में परिवहन मंत्री ने बताया कि पूर्व में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा चित्तौडगढ से ब्यावर वाया आसीन्द होकर एक बस का संचालन सितम्बर, 2021 से दिसम्बर 2021 तक किया गया था। संचालन अवधि में कम यात्रीभार के कारण जनवरी 2022 में इस सेवा को बंद कर दिया गया। परिवहन मंत्री ने बताया कि नगरपालिका गुलाबपुरा का बस स्टैण्ड नगरपालिका के स्वामित्व में है। बस स्टैण्ड के मुख्य सडक मार्ग से लगभग 3 किमी. अन्दर स्थित होने के कारण निगम की लम्बी दूरी की बसों का नगरपालिका गुलाबपुरा के स्टैण्ड पर ठहराव नहीं है।

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top