RAJASTHAN

सहायक आचार्य लॉ: आरपीएससी ने जारी की साक्षात्कार के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूची

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

अजमेर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य लॉ विषय की परीक्षा के फलस्वरूप साक्षात्कार के लिए अस्थाई रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है।

आयोग सचिव ने बताया कि लॉ विषय के 25 पदों के विरुद्ध 103 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए पूर्णतः अस्थाई रूप से सफल घोषित किया गया है। उक्त विषय के प्रश्न-पत्र प्रथम एवं द्वितीय की परीक्षाओं का आयोजन 31 मार्च 2024 तथा प्रश्न पत्र तृतीय की परीक्षा का आयोजन 7 जनवरी 2024 को किया गया था।

साक्षात्कार के लिए अस्थाई रुप से सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाईट https://rpsc.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर उसे पूर्ण रुप से भरकर मय समस्त शैक्षणिक , प्रशैक्षणिक, जाति एवं अन्य वांछित प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रति के 6 अगस्त 2024 सायं 6 बजे तक आवश्यक रूप से आयोग कार्यालय में भिजवा देवें। उक्त अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच विज्ञापन की शर्तों के अनुसार किए जाने पर पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार के लिए आमन्त्रित किया जाएगा। साक्षात्कार की तिथि के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को यथा समय अवगत करवा दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / संतोष / संदीप

Most Popular

To Top