Madhya Pradesh

इंदौर : नगर निगम के सहायक दरोगा ने वेतन के बदले मांगी पांच हजार रुपये की रिश्वत, लोकायुक्त ने पकड़ा

नगर निगम के सहायक दरोगा ने वेतन के बदले मांगी पांच हजार रुपये की रिश्वत

इंदाैर, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । इंदौर में लोकायुक्त की टीम ने नगर निगम के सहायक दरोगा को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों से गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई वार्ड क्रमांक 79, झोन-21 में की गई। सहायक दरोगा रोहित पथरोड़ पर आरोप है कि उसने रेट कीपर के पद पर पदस्थ कर्मचारी से दो माह के लंबित वेतन को रिलीज कराने और ड्राइवर के पद पर कार्यरत रखने के बदले रिश्वत की मांग की थी।

डीएसपी लोकायुक्त आरडी मिश्रा ने बताया कि, फरियादी यश ने शिकायत की थी । उसने बताया कि वह रेग कीपर के पद पर काम करता है। नवंबर और दिसंबर का वेतन निकालने व रेगकीपर के पद पर रहते हुए ड्रायवरी कराए जाने के बदले में वह 5 हजार रुपये की रिश्वत की मांग रहा था।

शिकायत लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक इंदौर राजेश सहाय से की गई थी। सत्यापन में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद ट्रेप दल का गठन किया गया और आरोपी को शुक्रवार काे 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रेप किया गया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top