मुंबई, 11जनवरी ( हि. स) । राज्य में कोंकण संभाग में रत्नागिरी जिले में खेड़ के प्रथम श्रेणी न्यायालय में कार्यरत विशेष सहायक सरकारी वकील राजेश देवराम जाधव को रत्नागिरी जिले में खेड़ में विगत 9जनवरी 2025को शाम सवा सात बजे के बीच ओएसिस होटल में शिकायतकर्ता से डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रत्नागिरी भ्रष्टाचार प्रतिबन्धक दस्ते ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज बताया है कि शिकायतकर्ता का खेड़ में प्रथम श्रेणी न्यायालय में एक मामला विचाराधीन था। साथ ही सरकारी पक्ष के रूप में विषय सहायक सरकारी अधिवक्ता राजेश देवराम जाधव पैरवी कर रहे थे।
इसी बीच विगत 26दिसंबर 2024से 3जनवरी 2025के बीच सरकारी अधिवक्ता राजेश जाधव ने शिकायतकर्ता से कहा कि वे गवाह अथवा साक्षीदार को कुछ भी सिखाएंगे नहीं,बल्कि हम तुम्हारे प्रकरण को स्वयं हल करने का प्रयास कर रहे हैं।साथ ही बिना कोई जांच पड़ताल किए बिना ही सिर्फ महत्वपूर्ण मुद्दे देखकर ही आरोपी को निर्दोष रिहा करवा सकते हैं।इस कार्य के लिए सरकारी अधिवक्ता राजेश देवराम जाधव में पांच लाख रुपए रिश्वत मांगी थी।साथ ही इसकी प्रत्येक किस्त ( हफ्ता) डेढ़ लाख रुपए देने के लिए कहा गया था।
जब शिकायतकर्ता ने रत्नागिरी एंटी करप्शन ब्यूरो को सूचना देने के बाद अधिकारियों ने आरोपी को गिरफ्त में लेने के लिए 9जनवरी 2025को जाल बिछाया था।
इसके बाद 9जनवरी 2025को रत्नागिरी जिले में खेड़ के ओएसिस होटल में जब शिकायतकर्ता से विशेष सहायक सरकारी अधिवक्ता राजेश देवराम जाधव रिश्वत की पहली किस्त डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत की राशि ले रहे थे, रत्नागिरी एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किए गए।यह कार्यवाही रत्नागिरी एंटी करप्शन ब्यूरो के संयुक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश पाटील के मार्गदर्शन में की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा