CRIME

सहायक कर्मचारी हाल सफाई निरीक्षक को 6 हजार 400 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

सहायक कर्मचारी हाल सफाई निरीक्षक को 6 हजार 400 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 17 जून (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की बारां टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए नगर पालिका छबड़ा जिला बारां के सहायक कर्मचारी हाल सफाई निरीक्षक युसुफ खान को परिवादी से उसके नगर पालिका छबड़ा के पानी के केम्परों के बिल पास कराने एवं धरोहर राशि वापस लौटाने की एवज में 6 हजार 400 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी बांरा टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके नगर पालिका छबड़ा के पानी के केम्परों के बिल पास कराने एवं धरोहर राशि वापस लौटाने की एवज सहायक कर्मचारी हाल सफाई निरीक्षक युसुफ खान 9 हजार 400 रूपये की रिश्वत की मांग रहा है। जिसके पश्चात् रिश्वत मांग का सत्यापन करवाया गया। आरोपित सहायक कर्मचारी हाल सफाई निरीक्षक युसुफ खान ने सत्यापन के दौरान 3 हजार रुपये की रिश्वत राशि प्राप्त की और शेष राशि 6 हजार 400 रूपये के लेन देन के लिए ट्रेप की कार्रवाई का आयोजन किया। आरोपित सहायक कर्मचारी हाल सफाई निरीक्षक युसूफ खान ने सावधानी बरतते हुए रिश्वत राशि फोन पे से बिल पास होने के बाद प्राप्त करने को कहते हुए अपने बेटे के फोन पे पर रिश्वत राशि डालने को बोला । जिस पर परिवादी ने आरोपित के बेटे के फोन पे पर रिश्वत 6 हजार 400 रुपये का भुगतान किया। जिस पर एसीबी बारां के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कालूराम वर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए सहायक कर्मचारी हाल सफाई निरीक्षक युसुफ खान को 6 हजार 400 रुपये रिश्वत राशि फोन पे से प्राप्त करने पर गिरफ्तार किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top