CRIME

सहायक आयुक्त औषधि 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

बरेली विजिलेंस टीम द्वारा 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हुए सहायक औषधि आयुक्त मनु शंकर (लाल घेरे में)

आरोपित सहायक आयुक्त औषधि की तलाशी के दौरान 1.30 लाख रुपये अलग से नकद हुए बरामद

मुरादाबाद, 6 फरवरी (Udaipur Kiran) । सतर्कता अधिष्ठान बरेली की टीम ने गुरुवार को मुरादाबाद मंडल के सहायक औषधि आयुक्त को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए सहायक आयुक्त औषधि मेडिकल स्टोर खोलने के नाम पर शिकायतकर्ता से 35 हजार रुपये मांग की थी। बरेली विजिलेंस टीम द्वारा आरोपित को बरेली ले जाया जा रहा है। विजिलेंस इंस्पेक्टर के अनुसार आरोपित सहायक आयुक्त औषधि की तलाशी के दौरान उनके पास से 1.30 लाख रुपये अलग से नकद बरामद किए गए।

विजिलेंस इंस्पेक्टर अरविंद आचार्य ने बताया कि शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान बरेली सेक्टर को बताया था कि मंडलायुक्त कार्यालय परिसर में बैठने वाले सहायक आयुक्त औषधि मनु शंकर मेडिकल स्टोर खोलने के नाम पर उससे 35 हजार रुपये मांग रहे हैं। शिकायतकर्ता ने बताया था कि पहली किस्त 15 हजार और दूसरी किस्त में 20 हजार रुपये दिए जाने थे। सतर्कता अधिष्ठान बरेली की टीम ने गुरुवार को आरोपित सहायक आयुक्त औषधि की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और शिकायतकर्ता को रंग लगे ₹15000 के नोट दे दिए। जैसे ही शिकायतकर्ता सहायक आयुक्त औषधि के कार्यालय में पहुंचा और उसने रिश्वत के ₹15000 के नोट उन्हें थमाए तो उन्होंने तुरंत उसे लेकर अपनी जेब में रख लिए। तभी सादी वर्दी में पहुंची विजिलेंस की टीम ने सहायक आयुक्त औषधि मनु शंकर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए ₹15000 के नोट बरामद कर लिए।

विजिलेंस इंस्पेक्टर अरविंद आचार्य ने आगे बताया कि सहायक आयुक्त औषधि की तलाशी के दौरान उनके पास से 1.30 लाख रुपये अलग से नकद बरामद किए गए। इस रकम को लेकर भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि फिलहाल आरोपित अफसर को विजिलेंस टीम थाना सिविल लाइंस में आमद कराकर अपने साथ बरेली लेकर आई है। संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल उन्हें मुरादाबाद से हिरासत में लेकर बरेली लेकर जाने की तैयारी चल रही है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top