Uttrakhand

सहायक कमांडर शहीद हरीश नेगी की मूर्ति का हुआ अनावरण

एमआईसी स्कूल में एनएसजी के सहायक कमांडर शहीद हरीश नेगी की मूर्ति का हुआ अनावरण

पौड़ी गढ़वाल, 1 अप्रैल (Udaipur Kiran) । एमआईसी स्कूल में मंगलवार को एनएसजी सहायक कमांडर शहीद हरीश सिंह नेगी की मूर्ति का अनावरण किया गया है। शहर से सटे हुए बैँज्वाड़ी गांव निवासी एनएसजी सहायक कंमाडर हरीश सिंह नेगी वर्ष 1990 में पंजाब में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। हर साल एनएसजी की टीम उनको उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि देने पौड़ी पहुंचती है।

मंगलवार को मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार पोरी, नगरपालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी ने कहा कि शहीद हरीश सिंह नेगी के सम्मान में यह मूर्ति स्थापित की गई है। एनएसजी इंस्पेक्टर राकेश बिष्ट ने कहा कि यह काफी गर्व की बात है कि हरीश सिंह नेगी ने जहां अपनी पढ़ाई कि आज वहां उनकी मूर्ति स्थापित की गई है। गृह मंत्रालय व राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के अथक प्रयासों के बाद यह संभव हो पाया है। बताया कि वर्ष 1990 में पंजाब में हुए आतंकी हमले में एनएसजी में सहायक कमांडर हरीश सिंह शहीद हो गए थे।

बताया कि उनके बलिदान को याद करते हुए उनके गांव के पास स्कूल का नाम हरीश आदर्श विद्यालय रखा गया है। कार्यक्रम में शहीद हरीश सिंह नेगी की पत्नी वैजयंती देवी ने कहा कि उनकी मूर्ति के अनावरण के बाद यहां के युवा भी देश की सेवा के लिए प्रोत्साहित होंगे। कहा कि एनएसजी श्रद्धांजलि देने हर साल उनके गांव साल पहुंचती है। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य योगेश, पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, शहीद हरीश सिंह नेगी की माता कल्पेश्वरी देवी, पुत्री आकांक्षा नेगी, पुत्र अनुराग नेगी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केशर सिंह नेगी आदि शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top