HimachalPradesh

विशिष्ट बालकों का एसेसमेंट कैंप  आयोजित

नाहन, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । बीआरसी नाहन में सुरला शिक्षा खंड और नाहन शिक्षा खंड के विशिष्ट (दिव्यांग) बच्चों के लिए एक एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का शुभारंभ बीपीओ नाहन, आशिमा राघव ने किया।

कैंप में जिला समन्वयक आईडी शिवानी थापा और आईडीएसएस डॉक्टर मुनेश शर्मा ने जानकारी दी कि समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रतिवर्ष दिव्यांग बच्चों के लिए एसेसमेंट कैंप आयोजित किए जाते हैं। इन कैंपों में मोहाली से विशेष रूप से एक्सपर्ट्स को बुलाया जाता है जो बच्चों का परीक्षण कर उन्हें एड्स और एप्लायंसेज प्रदान करते हैं ताकि उनकी जीवन गुणवत्ता को बेहतर बनाया जा सके।

आज के कैंप में करीब 40 दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया। इस कैंप के माध्यम से इन बच्चों को आवश्यक सहायता और उपकरण प्रदान किए गए जिससे उनकी शिक्षा और दैनिक जीवन में मदद मिल सके।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top