– डॉ. भीमराव अम्बेडकर पॉलीटेक्निक महाविद्यालय की “एलुमनाई मीट समागम 2024” का किया शुभारंभ- 44 साल पहले के सहपाठियों ने ताजा कीं पुरानी यादें
ग्वालियर, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ग्वालियर के डॉ. भीमराव अम्बेडकर पॉलीटेक्निक महाविद्यालय (पूर्व सीटीआई) की एलुमनाई मीट में लगभग 44 साल पहले के सहपाठियों ने पुरानी यादें ताजा कर अपनी खुशियाँ बांटी। विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने रविवार को “एलुमनाई मीट समागम 2024” का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संस्था में पढ़े पूर्व विद्यार्थी परिवार का भाव रखकर एक – दूसरे की मदद करें। साथ ही विकसित भारत के निर्माण में भी अपना योगदान दें।
डॉ. भीमराव अम्बेडकर पॉलीटेक्निक महाविद्यालय परिसर में रविवार को आयोजित हुई एलुमनाई मीट में वर्ष 1980 से लेकर 2024 तक के लगभग 180 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इनमें ऑस्ट्रेलिया व सऊदी अरब सहित अन्य देशों व अपने देश के विभिन्न राज्यों में प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत संस्था के पूर्व विद्यार्थी शामिल हैं।
विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने कहा कि वर्तमान में देश की स्वतंत्रता का अमृतकाल चल रहा है। इस अवसर पर देश को अग्रणी विकसित राष्ट्र बनाने में सभी विद्यार्थी सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि प्रसन्नता की बात है कि इस संस्था में पढ़े विद्यार्थियों ने देश व विदेश में ग्वालियर का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य मदनलाल भार्गव, पूर्व प्राचार्य शशि विकसित, एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेन्द्र वार्ष्णेय, सचिव विजय कुमार याग्निक व भारतीय टेक्सटाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुशवाह मौजूद थे। आरंभ में विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पुष्प अर्पित कर “एलुमनाई मीट समागम 2024” का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि तोमर द्वारा संस्था की ओर से वर्ष 1966 के छात्र रिटायर्ड उपयंत्री मनीष कुशवाह सहित अन्य पूर्व विद्यार्थियों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
जीवन के भूतकाल में विद्यार्थी जीवन सबसे स्वर्णिम समय
विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने एलुमनाई मीट में मौजूद पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति के साथ भूतकाल भी साथ-साथ चलता है। भूतकाल में सबसे स्वर्णिम काल विद्यार्थी जीवन होता है। उस जीवन को याद करने पर आनंद की अनुभूति होती है और तनाव से मुक्ति मिलती है।
जहाँ बैठकर कभी पढ़ाई और गपशप की थी उन सभी जगहों का किया भ्रमण
एलुमनाई मीट के औपचारिक शुभारंभ के बाद सभी पूर्व विद्यार्थियों ने अपना परिचय दिया। जिन्हें भुला बैठे थे परिचय देते ही वे सब एक – दूसरे को याद आ गए। संस्था के पूर्व विद्यार्थियों ने इसी कड़ी में मनमोहक नृत्य व आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर अपनी खुशियाँ बांटी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल विभिन्न राज्यों के लोक नृत्यों ने समा बांध दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन प्रतिभागी विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत भारत की एकता पर केन्द्रित कार्यक्रम के साथ हुआ। रात्रिकाल में सामूहिक भोज का आयोजन भी हुआ।
संस्था के पूर्व छात्र वर्ष 2007 में इलेक्ट्रिकल ब्रांच से पास आउट शैलेन्द्र सिंह तोमर ने अपनी ओर से संस्था को वाटर कूलर एवं प्रकाश व्यवस्था में आर्थिक योगदान देने का संकल्प लिया। इसी तरह अन्य विद्यार्थियों ने संस्था के विकास में योगदान देने की बात कही।
(Udaipur Kiran) तोमर